उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

फसल काटने इंकार किया तो दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्गों सहित 7 लोगों की मारपीट कर किया घायल

ललितपुर। फसल काटने से इंकार करने पर दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्गों सहित महिलाओं की मारपीट कर दी, जिसके चलते तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए, थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर पीडि़त रात में ललितपुर पहुंचे और घंटाघर पर अनशन पर बैठ गये, किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें घंटाघर से उठवा दिया।
ग्राम कलौथरा निवासी 70 वर्षीय घनश्याम, संतोष, बृजलाल, मोहित ने बताया कि वह लोग रविवार की रात घर में बैठे हुए थे, तभी गांव के ही नरेन्द्र सिंह, साहिल सिंह, अंकित सिंह घर पर आये और कल से सोयाबीन की फसल खेत पर काटने की कहने लगे, जब उन्होंने कहा कि अभी वह दो दिन फसल नहीं काट सकते, जिससे दबंग नाराज हो गये और उन्होंने मारपीट कर दी, तभी चींख पुकार सुनकर घर के अंदर से महिलाएं 70 वर्षीय गेंदाबाई, कमलेश व केसरबाई बचाने के लिए पहुंची तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वह सभी घायल हो गए, आरोपी धमकाते हुए भाग निकले, जब पीडि़त थाने पहुंचे तो वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद सभी घायल ट्रैक्टर लेकर ललितपुर पहुंचे और घंटाघर मैदान पर धरने पर बैठ गये, सूचना लगते ही सदर चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा मौके पर पहुंचे व उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे बाद घायल माने, उसके बाद वह थाने चले गये। वहीं घायलों ने बताया कि दबंग आयेदिन उन्हें धमकाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *