दबंग बना रहे महिला पर घर बेंचने का दबाव, पीड़िता ने डीएम व एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ललितपुर। बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम ककडारी निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गांव के दबंगों पर बेवजह परेशान करके जबरन गांव छोड़ने का दबाब बनाने के आरोप लगाए हैं। वहीं महिला ने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।
ग्राम ककडारी निवासी नेहा राजा पत्नी विजय सिंह ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र हुए बताया कि 6 अक्टूबर की शाम पडौस में रहने वाले दबंग उसके घर में घुसकर आए और गाली गलौज करते हुए सम्पत्ति छोड़कर जबरन गांव से भाग जाने का दबाव बना रहे हैं । जब महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग उसे एवं उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने आगे बताया कि विपक्षी आए दिन परेशान करते हैं, गांव में रहना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में उसने कैलागुंवा चौकी पुलिस को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इतना ही नहीं पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या को मजबूर हो जाएगी। पीड़िता ने डीएम एवं एसपी से दबंगों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।