पी डब्लू डी की लापरवाही आई सामने, सड़क निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री

कस्वा बाँसी के न्यू बार रोड पर मनमाने तरीके काम कर रहे पीडब्लूडी के कर्मचारी मनमाने तरीके से काम कर माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की अबहेलना कर उनकी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं कैसे होगा उत्तर प्रदेश गड्ढा मुक्त ऐसे भ्रास्ट और तानाशाह अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से कर रहे है सरकारी धन की बंदर बाट सरकार को लगा रहे हैं लाखों करोड़ों का चुना PWD से जुड़ा हुआ मामला कस्बा बाँसी से पीडब्ल्यूडी का जहां गड्डे मे गिर कर लोग हो रहे चोटिल।
इनका कहना है
बाँसी हमारे में नहीं लगता है और बाँसी से संबंधित जो अधिकारी नामित है मैं उन्हें सुचना दे दे रहा हूं आपने जनहित में सही सूचना दी है हम जल्द ही सही कराने की कोशिश करेंगे आश्वासन के बाद कोई भी काम नहीं किया गया।- दानिश खान जे ई पीडब्ल्यूडी
दैनिक पीतांबरा टुडे ललितपुर