उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खाद की बोरियों से लदी पिकअप पकड़ी गई, नकली खाद होने की जताई जा रही संभावना, विभाग एफआईआर करने में जुटा

ललितपुर। कृषि विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की शाम हाईवे स्थित कैलागुवां चौराहे से एक खाद की दुकान के पास से एक पिकअप में भरी 70 डीएपी की बोरियां बरामद की गई है। यह खाद प्रथम दृष्टता नकली प्रतीत हो रही है, जिसके चलते अधिकारियों द्वारा खाद का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है, वहीं एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।