आधुनिकीकृत बानपुर थाने का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कस्बे में पैदल गश्त कर आज जनमानस से पूछी समस्याएं, पुलिसकर्मियों को दिए पीडितों की मदद के निर्देश
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के दृष्टिगत थाना बानपुर के आधुनिकीकृत (नवीनीकरण) थाना कार्यालय का महिला आरक्षियों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने थाना बानपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कस्बा बानपुर में पैदल गस्त के दौरान एसपी ने नवदुर्गा प्रतिमाओं, पण्डालों के आयोजको से पण्डालो के आस-पास बिजली के तारो, सीसीटीवी कैमरो, आग से बचाव हेतु फायर उपकरणों के सम्बन्ध में बात की। बानपुर थाने के निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टरों को चेक कर कमियों को पूर्ण कराने तथा व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव,शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने थानाध्यक्ष बानपुर को निर्देशित किया गया। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बीट के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। जिसमें एक आरक्षी शिवनन्दन यादव द्वारा अपने बीट की अच्छी जानकारी होने पर उसको 1000 रूपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। एसपी ने थाना परिसर में मौजूद ग्राम चौकीदारों से उनके क्षेत्रों के सम्बन्ध में बातचीत की गयी तथा उनको भी दुर्गा पण्डालों में नियमित ड्यूटी करने हेतु बताया गया तथा क्षेत्र की सूचनायें एकत्रित कर थानाध्यक्ष को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। जनप्रतिनिधियों, सम्भान्त नागरिकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा क्षेत्र की कुशलता के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा सम्बन्धित को उनकी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कस्बा बानपुर में पैदल गस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान ज्वैलर्स व दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा गया तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये प्रेरित किया गया तथा बाजार में अन्य दुकानदारों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष बानपुर को मौके पर ही निर्देशित किया गया । पैदल गस्त के दौरान मिशन शक्ति फेज-5 के तहत स्कूली छात्राओं से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा उनको मिशन फेज-5 के दृष्टिगत हेल्पलाईन नं0 1090, डायल 112, साइब क्राइम हेल्प लाइन नं0 1030, आदि के बारे में जानकारी दी गयी। पैदल गस्त के दौरान नवदुर्गा प्रतिमाओ, पण्डालों के आयोजको से वार्ता की गयी तथा उन्हे पण्डालो के आस-पास बिजली के तारो/सीसीटीवी कैमरो लगवाने, आग से बचाव हेतु फायर उपकरण रखने के सम्बन्ध में बताया गया।