नेमवि में चला सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम, समझाए यातायात नियम

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस दौरान प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सडक़ पर जितने हम सतर्क और जागरुक रहेंगे उतने ही हम दुर्घटनाओं से बचेंगे। हमें सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए अनियंत्रित होकर वाहन नहीं चलना चाहिए। मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो.डा.संजीव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे देश में प्रतिदिन सडक़ हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जिससे जनहानि के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक हानी भी हो रही है। महाविद्यालय के सडक़ सुरक्षा नोडल अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि सडक़ पर हमें नियमों का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए सडक़ सुरक्षा से हमारे जीवन की रक्षा होती है। पखवाड़े के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, इसकी विस्तृत रूपरेखा उन्होंने प्रस्तुत की। सडक़ सुरक्षा जिला के नोडल अधिकारी डा.ओ.पी.चौधरी ने कहा कि पूरे जनपद में सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का प्रचार प्रसार करके छात्र-छात्राओ को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डा.राजेश तिवारी एवं आभार सचिंद्र ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र प्रतिभाग किया।