उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

कोतवाली में अर्दली रूम कर अधीनस्थों के एसपी ने कसे पेंच

लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र व आईजीआरएस को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
त्यौहारों पर बेहतर कानून व सुरक्षा व्यवस्थायें रखने के भी दिये निर्देश
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने थाना कोतवाली का अर्दली रूम किया। एसपी ने लंबित विवेचना, प्रार्थना-पत्र व आईजीआरएस का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। थाना स्तर पर 06 माह से अधिक अवधि की लंबित विवेचनाओं की सूची बनाकर विवेचको की अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने तथा विवेचकों को साक्ष्य ऐप का उपयोग करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये। शारदीय नवरात्र, विजयदशमी, धनतेरस, दीपावली व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून- व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। एसपी द्वारा नवरात्र से लेकर छठ पर्व तक ललितपुर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। बीते वर्षों में त्यौहारों के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटना का अवलोकन/समीक्षा कर उचित कार्ययोजना बनाकर बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना व सर्किल में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। दुर्गा पण्डालों व मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत थाना और सर्किल पर संवाद करते हुए प्रतिमा विसर्जन का सुरक्षित रूट पूर्व से निर्धारित करने तथा अन्य आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा कर निर्देश दिये। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु महिलाओं, छात्राओं आदि को जागरूक करने तथा प्रमुख कस्बा, चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार भ्रमण शील रहने तथा उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु निर्देंशित किया। अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री, तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु निर्देंशित किया गया है। थाना स्तर पर वाछिंत, वारंटी, इनामिया अभियुक्तों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अवैध पटाखा, बारूद फैक्ट्री किसी भी दशा में संचालित न होने पाये। सभी लाइसेंस धारको को स्पष्ट रूप से निर्देंशित करे कि निर्धारित मानको का अक्षरश: अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके अतिरिक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालकों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है। एसपी द्वारा ऑपरेशन कनविशन अभियान के तहत उचित पैरवी कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक शीघ्र सजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। शासन एवं उच्चाधिकारियों की मंशानुसार रेलवे ट्रैक अवरोध एवं पथराव आदि की घटनाओं पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम रेलवे सुरक्षा समिति गठित करने तथा रेलवे ट्रैक के आस-पास के गांवों में बैठक कर असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *