सजनाम पुल के पास से लोडर में तीन जानवर बरामद दो भैंस व एक पड़ा ले जा रहा था लोडर, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। कोतवाली महरौनी अंतर्गत चौकी खितवांस में तैनात उप निरीक्षक साबिर अली अपने हमराह कां.दिलीप कुमार के साथ सरकारी गाड़ी संख्या यू.पी.94 जी 0130 से गश्त कर रहे थे। सजनाम तिराहा के पास मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि एक छोटा हाथी में क्रूरता पूर्वक जानवरों को लादकर महरौनी से ललितपुर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने सजनाम पुल के पहले समर ढ़ाबा पर चैकिंग करना शुरू कर दिया। जहां से एक लोडर वाहन आता हुआ दिखायी दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और लोडर चालक ने पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो लोडर छिल्ला की ओर अचानक बंद हो गया और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। लोडर संख्या यू.पी. 94 ए.टी. 2154 से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम शहर क्षेत्र के मोहल्ला घुसयाना निवासी आशिक कुरैशी पुत्र शरीफ, सम्मू पुत्र बदरूद्दीन कुरैशी व जीशान पुत्र युसुफ कुरैशी बताया गया है। पुलिस ने लोडर से दो भैंस व एक पड़ा बरामद किया है, जो कि लोडर में क्रूरता पूर्वक लादे गये थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 (1)(डी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।