सरकारी चावल से भरी पिकअप समेत दो पकड़े कालाबाजारी कर मध्य प्रदेश के चकरपुर भेजा जा रहा था फोर्टीफाइड चावल

पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दो भाईयों पर दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। उचित दर विक्रेता की दुकान से गरीबों को मुफ्त बांटे जाने वाला फोर्टीफाइड युक्त चावल की कालाबाजारी अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। दैलवारा चौकी पुलिस ने गत दिवस पिकअप में भरी 45 बोरी चावल बरामद किया है। पिकअप के जरिए सरकारी चावल को मध्य प्रदेश के चकरपुर में बेचने ले जाया जा रहा था। प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। अब जबकि सरकारी चावल पकड़ा गया है, जिस पर पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।
पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पूर्ति अधिकारी के आदेश पर उन्होंने 7 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 बजे कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि कोतवाली में सफेद रंग की पिकअप संख्या यू.पी.94 टी 7232 में प्लास्टिक की बोरियों में सरकारी चावल लदा पाया गया। पिकअप चालक ब्लाक जखौरा के ग्राम मड़वारी निवासी सोबेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह पुत्रगण खिलान सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं में पीडीएस, एमडीएम व आईसीडीएस में वितरण किये जाने वाला चावल वह ग्राम पंचायत जैरवारा के मजरा टौरिया में गेंहू व चावल खरीद फरोख्त का कार्य विगत छह माह से करते आ रहे हैं। यहां से फुटकर चावल खरीदकर वह मध्य प्रदेश के चकरपुर निवासी आशीष जैन व उसके मुनीम मुकेश उर्फ कल्लू को बेचा जाता है। बताया कि खरीदे गये चावल को वह बोरियों में भरकर पिकअप की मदद से चकरपुर ले जा रहे थे। पूर्ति निरीक्षक ने 6-7 बोरियों की जांच की तो पाया गया कि हाथ से सिली हुयीं बोरियों में फोर्टीफाइड चावल भरा हुआ है और बरामद करीब 45 बोरियों में 27.60 कुन्तल चावल भरा हुआ है। यह चावल अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में खरीदकर बाहर भेजा जा रहा था। उक्त बरामद हुये चावल को नगर क्षेत्र के कोटेदार शान्तसागर साहू के सुपुर्द किया गया और निर्देशित किया गया कि सुपुर्द चावल को वह खुर्द-बुर्द नहीं करेगा। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सोबेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।