उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

नझाई बाजार में अवैध तरीके से बेची जा रही थी विस्फोटक सामग्री

सीओ सदर के नेतृत्व में दविश देकर दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा
ललितपुर। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस ने नझाई बाजार में दविश देकर अवैध तरीके से विस्फोटक बेच रहे दुकानदार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। उप निरीक्षक विवेक धामा ने बताया कि वह शहर के मोहल्ला अजीतापुरा में दुर्गा मूर्ति की जांच करते हुये गश्त कर रहे थे। पानी की टंकी के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नझाई बाजार में प्रेम मंगौड़ी वालों के सामने जनरल स्टोर की दुकान, जिस पर किराना सामान के साथ अवैध रूप से बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री का विक्रय किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर को अवगत कराया। सूचना मिलने पर सीओ सदर अभय नारायण राय भी मौके पर जा पहुंचे, जहां दविश देकर पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति स्टूल पर रखकर विस्फोटक सामग्री बेच रहा है। पुलिस ने दविश देकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मोहल्ला सरायंपुरा निवासी अजीत कुमार जैन पुत्र रतनचंद्र जैन बताया गया है। दुकान में रखे डिब्बों की जानकारी करने पर अजीत कुमार जैन ने बताया कि वह नवरात्रि व दशहरा पर्व पर धन अर्जित करने के लिए चोरी छिपे विस्फोटक सामग्री को बेच रहा है। जब विस्फोटक सामग्री बेचने का लाइसेंस व कागजात मांगे तो वह उक्त दस्तावेज दिखाने में असफल रहा। दुकान पर पुलिस ने अलग-अलग डिब्बों को खोलकर देखा तो उनमें भिन्न-भिन्न प्रकार के विस्फोटक पटाखे भरे हुये थे, जिनमें फुलझड़ी, मिर्ची बम, सांप बम आदि कई प्रकार के पटाखे बरामद हुये। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी की। पुलिस ने अजीत कुमार जैन के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 288, विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 व 9 बी (1)(बी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *