
ललितपुर। नेहरू नगर चौकी प्रभारी अंकित कौशिक ने बताया कि वह अपने हमराह कां.करण प्रताप व मुख्य आरक्षी बृजबिहारी सेंगर व बृजभान सिंह सेंगर के साथ नवरात्रि त्यौहार को लेकर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जुगपुरा में सड़क किनारे कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे हुये हैं और ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर पांच जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गये जुआरियों में जुगपुरा निवासी सचिन अहिरवार पुत्र शोभाराम, रामसिंह अहिरवार पुत्र काशीराम अहिरवार, ग्राम मलावनी हाल निवासी जुगपुरा रौशन अहिरवार पुत्र कुंजीलाल अहिरवार, भज्जू प्रधान के घर के पास रहने वाले लखन अहिरवार पुत्र कोमल अहिरवार, अम्बेड़कर नगर निवासी सेंधपाल पुत्र बालकिशन बताये गये हैं। पुलिस ने जुआरियों की जामा तलाशी के दौरान 810 रुपये व माल फड़ से 3600 रुपये नकद के अलावा 52 ताश के पत्ते बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।