उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बु. वि. सेना पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त के लिए नबम्वर से ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता एवं जन जागरण अभियान चलायेगी

ललितपुर । बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नवम्बर माह से बु. वि. सेना पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण हेतू ग्रामीण क्षेत्रों मे सदस्यता एवं जनजागरण अभियान चलाएगी ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बगैर बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है । उन्होंने कहा कि आगामी नबम्वर माह से बु. वि. सेना ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर प्रत्येक परवार से एक सदस्य लेकर बु. वि. सेना का सदस्य बनायेगी । इस तरह से पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक करके बु. वि. सेना का सदस्य बनायेगी । उन्होंने कहा कि ठीक चुनाव के वक्त सत्तारूढ नेताओं द्वारा प्रान्त निर्माण सम्बन्धित शिगूफे छोड़कर भोलीभाली जनता का वोट ठग लिया जाता है और फिर बाद में उन्हें ठेंगा दिया जाता है ।
बु.वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बुन्देलखण्ड वर्षों से सूखा , भुखमरी , बेरोजगारी , उद्योगशून्यता , बिगड़ी हुई स्वास्थ्य सेवाएं , टूटी सड़के , पेयजल समस्या आदि का दंश झेल रहा है और अलग प्रान्त बने बुन्देलखण्ड का विकास सम्भव नहीं है ।
बैठक में राजमल बरया , राजकुमार कुशवाहा , फूलचंद रजक , सिद्धार्थ शर्मा , प्रदीप गोस्वामी , अमरसिंह बुन्देला , प्रेमशंकर गुप्ता , हनुमत पहलवान , भैय्यन कुशवाहा , परवेज पठान , टिंकू सोनी , विनोद साहू , कदीर खां , बी. डी. चन्देल , मयूर रावत , अमित साहू , राजेन्द्र कुशवाहा , नंदराम कुशवाहा , शिवा , कामता भट्ट , गफूर पेन्टर , रवि झा , प्रदीप सोनी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *