मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत दो लोग गंभीर रूप से घायल

मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत दो लोग गंभीर रूप से घायल
एम्बुलेंस में दिया गया प्राथमिक उपचार
ग्राम म्याऊं तहसील तालबेहट के पास यह घटना हुई इसमें दो लोग घायल हुए जिसमें आकाश नायक सन ऑफ रामगोपाल नायक निवासी बड़ौरॉ उम्र 22 साल है इसको चेहरे पर बाएं हाथ पैर बा सर में चोट हैआई है और नाक से खून आ रहा है जिसकी इस्थिती गंभीर है
परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया और जिला अस्पताल ललितपुर की गाड़ी 8838 पर केस मिला
एम्बुलेंस अपने निर्धारित समय से पहुंची जिसमें उपस्थित मेडिकल टेक्नीशियन देवेंद्र कुमार और पायलट सुनील ने एंबुलेंस में मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और जांच की तब पाया कि ऑक्सीजन की मात्रा कम है और चोट लगने के कारण खून बह रहा तब ईआरसीपी डॉक्टर पंकज गुप्ता सर से बात करके ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार देने के लिए कहा गया जिस पर ड्यूटी पर तैनात ईएमटी ने गाड़ी में ही प्राथमिक उपचार दिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेट में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है