उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
डीएपी खाद से भरे पिकअप ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर 12 वर्षीय किशोर घायल

पाली। रविवार की विगत सुबह छह बजे के करीब एक ट्रैक्टर ग्राम रमपुरा से पनया नरसिंह मन्दिर जा रहा रहा कि डुंगरिया मार्ग के पास एक खाद से लदी एक तेज गति पिकअप बाहन ने बगल से निकलते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी । जिससे रमपुरा निवासी एक 12 वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए झांसी ले जाया गया । वहीं टक्कर मारने के बाद पिकअप में सवार लोग खाद की बोरियां खाली करने में जुट गए ताकि इसकी किसी को भनक न लगे कि इसमें खाद है हालांकि वह कुछ ही बोरियां उतारने में सफल हुए । खाद से लदी पिकअप पाली निवासी एक व्यापारी की बताई जा रही है जो खाद लेकर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बालाबेहट की ओर जा रही थी । मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गयी है ।