डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की ली बैठक

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश
चिकित्सकों, एमओआईसी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिए कड़े निर्देश
पीएचसी जखौरा के बीपीएम अतुल दुबे की खराब कार्यप्रणाली पर तत्काल दूसरे ब्लॉक में ज्वॉइन करने के लिए निर्देश
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2024 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अंतिम अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अभी तक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई धनराशि को खर्च न करने तथा कार्य में शिथिलता/लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह में सुधार करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र जखौरा के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अतुल दुबे की खराब कर प्रणाली, कार्य में शिथिलता व लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाते हुए उनका स्थानांतरण दूसरे ब्लॉक में करने के साथ ही उन्हें कल ही अपने स्थानांतरण स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक उपकरण एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराए तथा सभी जांच मशीनों को क्रियाशील काराए। बैठक में अपर सीएमओ, जिला सूचना अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, एस0एम0ओ0/डब्लू0एच0ओ0/डी0एम0सी0 यूनीसेफ आदि पार्टनर एजेन्सी एवं जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी हरिश्चन्द्र नामदेव, सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।