उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

ललितपुर। समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर लोकसभा बूथ प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी मौजूद रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि तौर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव व नगर अध्यक्ष अभि जैन खजुरिया उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी एकजुट हो जाएं। आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि देश में भाईचारा कायम करने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए भाजपा को हराना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी में सक्रिय रूप से का कर रहीं कामिनी यादव को पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जिसका मनोनयन पत्र सौंपते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जिला महासचिव मो. अखलाक मंसूरी, ललितपुर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, महरौनी विधानसभा अध्यक्ष साबिर मंसूरी , जिला कोषाध्यक्ष हर्ष लक्ष्यकार, ब्लाक अध्यक्ष बिरधा महाराज सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव, जिला उपाध्यक्ष गुलज़ारी कुशवाहा, जिला सचिव सूफियान मंसूरी, सपा जिला सचिव प्रमोद यादव, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, रविकांत श्रीवास, जिला सचिव राजबहादुर यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभि झा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *