ग्राम सुनवाहा में देशी शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम सुनवाहा में खुली हुई देशी शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर बीते कुछ समय से लगातार ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उक्त मामले में बुधवार को महिलाओं ने दोपहर के समय प्रदर्शन कर दुकान को बंद करने की मांग की थी। जहां मौके पर पहुंचे जिम्मेदारों द्वारा दुकान को बंद करने का आश्वासन दिया गया था। परंतु देर शाम दुकान फिर से खोली गई। जानकारी मिलने पर महिलाओं ने देशी शराब के ठेके के पास पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के अधिकांश युवा शराब की गिरफ्त में आ गए हैं। जिसके चलते कई परिवार बर्बादी की कगार पर आन खड़े हुए हैं। साथ ही शराबियों की वजह से महिलाओं व बेटियों का घर से निकलना दूभर हो रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने का प्रयास कर रही थी।