जिले में खाद की किल्लत बरकरार, समितियों पर का अभाव, किसान परेशान

ललितपुर। वर्तमान में किसानों द्वारा रवि की फसल की बुआई का सीजन चल रहा है। लेकिन डीएपी खाद के अभाव में किसान परेशान घूम रहा है। समितियों पर खाद न होने से किसान लगातार चक्कर लगा रहे हैं। प्राईवेट दुकानों पर खाद की मात्रा बनी हुयी है। लेकिन दुकानदारों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों को ऊंचे दामों पर खाद बेंचा जा रहा है। जिस कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। एआरओ सहकारिता अर्विन मेहर सिंह ने बताया कि इस वर्ष समिति का लक्ष्य 8518 मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें से अब तक 7368 मीट्रिक टन समितियों को मिली है। जिसमें 7265 मीट्रिक टन खाद वितरित की जा चुकी है। वर्तमान में समितियों पर केवल 103 मीट्रिक टन खाद शेष बचा हुआ है। जनपद में कुल 40 समितियां संचालित हैं, जिनमें अधिकांश समितियां ऐसी है, जहां पर खाद का अभाव लगातार बना हुआ है। जिस कारण किसान खाद के लिए परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के लिए 1300 मीट्रिक टन खाद की मांग की गई है। उन्होंने संभावना जताई है कि 8 या 9 नवम्बर तक खाद रैक मिल जाएगी।