उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
बुधवार को सात क्रय केन्द्रों पर हुई 1112 कुन्तल मूंगफली की खरीद

ललितपुर। किसानों की मूंगफली खरीद के लिए खुलवाए गए 30 केन्द्रों में से केवल 14 केन्द्र संचालित हो सके हैं, जिनमें से केवल 7 केन्द्रों में ही मूंगफली की खरीद हो सकी है। अधिकांश केन्द्र संचालकों को लाइसेंस एवं आईडी पासवर्ड न मिलने की वजह से वह केन्द्र नहीं खोल रहे हैं। बुधवार को जनपद में कुल 1112 कुन्तल मूंगफली खरीद हो सकी है। एआरओ सहकारिता ने बताया कि बुधवार को धूमावती एग्रो मड़ावरा पर 23 कुन्तल, धूमावती थनवारा पर 20 कुन्तल, जीवन रक्षक महरौनी पर ढाई कुन्तल, काशी एग्रो मड़ावरा पर 647 कुन्तल, मां जानकी थनवारा पर 149 कुन्तल, गुरूवर कृषक राखपंचमपुर पर 39 कुन्तल एवं गुरूवर कृषक जखौरा पर 232 कुन्तल मूंगफली की खरीद हो सकी है।