उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

शैक्षिक स्तर को परखने के लिए हुई परीक्षा

ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें 109 विद्यालयों में 3270 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 3, 6, 9 के परीक्षार्थी शामिल हुए। उनके शैक्षिक स्तर को परखने के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गई। परीक्षा के बाद मूल्यांकन होगा। इसे पश्चात परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक स्तर के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त निजी एवं शासकीय सहायता प्राप्त सहित अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा होती है, जिसमें आधारभूत, प्रारंभिक एवं मध्य स्तर के अंत में कक्षा 3 में भाषा गणित एवं हमारे आस पास की दुनियां, कक्षा 6 में भाषा गणित एवं हमारी आस पास की दुनियां एवं कक्षा 9 में भाषा गणित सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषयों में विद्यार्थियों की उपलब्धि का आंकलन किया जाता है। परीक्षा को सम्पन्न कराने में संबंधित खंड शिक्षाधिकारी एवं अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *