उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सांसद ने संसद में रेल सेवाओं के विकास की उठाई की मांग

Q
झांसी लोकसभा में नई ट्रेनों के संचालन एवं रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की जरूरत
ललितपुर। झांसी ललितपुर लोकसभा के सांसद ने संसद में क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुविधा, नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की जनता की रेलवे से जुड़ी जरूरतों एवं लंबे समय से की जा रही मांगों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में अनेक मुद्दों को संसद के समक्ष रखा।
सांसद अनुराग शर्मा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कोच वाशिंग पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन के निर्माण को मंजूरी देने और उसके लिए आवश्यक बजट आवंटित करने की मांग की।
—————
भोपाल से झांसी और वाराणसी तक चलाई जाए वंदे भारत एक्सप्रेस
उन्होंने झांसी से लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक तीव्रगामी ट्रेनों के संचालन की मांग करते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) से झांसी होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस और झांसी से बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया। वहीं, झांसी से बीना और झांसी से खजुराहो के बीच मेमू ट्रेनों के संचालन का विस्तार कर क्षेत्रीय यात्रियों को और अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की गई।
———————–
ललितपुर में रोकी जाए केरला व गोवा एक्सप्रेस
सांसद ने झांसी मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस (16031/16032), रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन (12155/12156), केरला एक्सप्रेस (12625/12626) और गोवा एक्सप्रेस (12780/12779) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का अनुरोध किया। वहीं, तालबेहट रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस (11077/11078), मालवा एक्सप्रेस (12920/12919) और उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478) के ठहराव की मांग की गई।
—————————–
कई और ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव
जाखलौन रेलवे स्टेशन पर दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (11058/11057), छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238), और साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166, 19167/19168) के ठहराव का प्रस्ताव रखा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने धौर्रा रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस तथा बबीना रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, और उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107/11108) और चिरगांव रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी मेल (11123/11124) के ठहराव की आवश्यकता उठाई।
——————————
दुहराई अपनी प्रतिबद्धता
सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं को सुदृढ़ करने और विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है, इससे झांसी और आसपास के क्षेत्रों का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *