14 दिसंबर तक चलेगा विशेष गौवंश संरक्षण अभियान

संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 7 से 14 दिसंबर तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंशों को नजदीकी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है l न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम विकास/ पंचायत अधिकारी ( सचिव) को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं l गोवंश संरक्षण हेतु ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग ,पशुपालन तथा राजस्व विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीम बनाई गई है l 7 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्र से 25 एवं नगरीय क्षेत्र से 31 कुल 56 निराश्रित गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कराया गया हैl शासन द्वारा जनपद में संचालित सभी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों की ठंड से बचाव तथा भरण पोषण संबंधी व्यवस्था के सत्यापन के लिए डॉ हेमलता शर्मा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग झांसी मंडल झांसी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो जनपद में भ्रमण कर गोवंश आश्रय स्थलों में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेंगी l नोडल अधिकारी ने कल वृहद गो संरक्षण केंद्र अमझरा घाटी, गोवंश आश्रय स्थल पाली निवारी ,, नगर पंचायत महरौनी वृहद गो संरक्षण केंद्र खिरिया मिश्र (बार )तथा वृहद गौ संरक्षण केंद्र कल्याणपुर का निरीक्षण किया गया l उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को ठंड से बचने के लिए रात्रि में तिरपाल के पर्दे लगाने तथा सावधानीपूर्वक अलाव जलाने के निर्देश दिए l निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे l