खराब सड़क, बिजबिजा रही नालियां, टूटी पड़ी पुलिया क्या यही तो नहीं है विकास

विगत कई वर्षों से विकास के इंतजार में है नेहरूनगर की जनता
ललितपुर। नगर पालिका परिषद, ललितपुर के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला नेहरू नगर में लोगों का जीना दूभर बना हुआ है, यहां न तो सफाईकर्मियों द्वारा साफ सफाई की जाती और न ही सड़क नालियों की मरम्मत कराई जाती है, जिससे यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
मोहल्ला नेहरू नगर में इन दिनों काफी बुरा हाल बना हुआ है सफाई कर्मी कभी कभार मोहल्ले में आकर सफाई के नाम पर इतिश्री करके चलते बनते है, सड़कों पर बह रहे पानी व बिजबिजा रही नालियां इस बात का सबूत है कि पालिका के अधिकारी कर्मचारियांे को मोहल्लेवासियों की समस्याआंे से कोई लेना देना नहीं है। मोहल्लेवासियों ने कई बार टूटी हुई पुलिया, सड़क पर पसरी पड़ी गंदगी की शिकायत पालिका के अधिकारियों से की है, लेकिन अधिकारी से है कि मोहल्लेवासियों की बात उनके कानों तक नहीं पहुंच रही है, जिससे मोहल्लेवासी काफी परेशान है।