उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
थाना पाली क्षेत्र में खेत में भ्रूण मिलने से मचा हड़कम्प

सड़क किनारे खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सात माह का नवजात भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी
पाली। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पड़ना के छावनी मोहल्ला में सड़क किनारे एक खेत में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक सात माह का नवजात भ्रूण मिला। लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पाली पुलिस को दी गई। पाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मृतक नवजात के भ्रूण के शव को अपने में कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वहीं पाली पुलिस उक्त मामले को लेकर जांच में जुटी । लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी कलयुगी मां ने अपने पाप को छुपाने के लिए एक नवजात शिशु को खेत में फेंक दिया है। मामले को लेकर पाली पुलिस जात में जुटी हुई है।