मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दांपत्य सूत्र में बंधे 92 जोड़े

शनिवार को गिन्नौट बाग परिसर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 92 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवयुगलों को शुभाशीष देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन गिन्नौट बाग परिसर में किया गया है, जिसमें जनपद के कुल 92 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। इन 92 जोड़ों में नगर क्षेत्र अन्तर्गत नगर पालिका परिषद ललितपुर के 15 जोड़े, नगर पंचायत महरौनी 5 जोड़े, विकास खण्ड महरौनी-10, मडावरा के 8, तालवेहट के 14, बिरधा के 12, बार के 14 एवं जखौरा के 14 जोड़े शामिल हैं।