डीएम ने रात्रि भ्रमण कर जाने ठण्ड से बचाव के इंतजाम स्वयं सहायता समूहों एवं नोडल अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

ललितपुर। भीषण ठंड के मौसम में गरीब असहाय लोगों को सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ रात को शहर की गलियों में घूम कर गरीबों और असहयों, जिनके पास रात गुजारने का कोई इंतजाम नहीं हैं, उन्हें जनपद में स्थापित शेल्टर होम्स में भेजकर उनकी मदद कर रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के स्वयं सहायता समूहों से भी अपील की है कि उन्हें ऐसा कोई असहाय व्यक्ति मिलता है तो उसे निकट के शेल्टर होम तक पहुंचा दें। इसके अलावा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को यदि रुकने में कोई समस्या होती है तो उन्हें भी इन शेल्टर होम में भेज दें। इसकी निगरानी के लिए उन्होंने अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर को नामित किया है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन की भांति विगत रात्रि शहर में भ्रमण किया और ठंड से बचाव के इंतजाम देखें। इस दौरान उन्होंने राहगीरों से बात की और उन्हें शीत लहर से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।