उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शराब की दुकान बंद कराए जाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिलाएं , सात दिन में दूरी बार आई है ग्राम छिल्ला की महिलाएं

ललितपुर में शराब की दुकान बंद कराए जाने की मांग लगातार अनेक गांव से उठने लगी है । लोग अब अपने गांव में शराब की दुकान नहीं चाहते है । जहां अभी तीन दिन पहले शहर के मोहल्ला राम नगर में महिलाओं ने शराब की दुकान मोहल्ले से हटाए जाने की मांग को लेकर झांसी ललितपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था ,वहीं ग्राम सिंधवाहा व पटउवा गांव की अनेक महिलाओं ने प्रदर्शन कर गांव से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की थी , अब ग्राम छिल्ल की अनेक महिलाएं आठ दिन बाद दूसरी बार गांव से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मंगलवार की दोपहर में पहुंची है ।