उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कार और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर

बाँसी. ललितपुर चौकी के नजदीक डिवाइडर पर सड़क हादसा हो गया। कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, बाँसी कट से मुडते समय तेज गति से आ रही नेक्सोंन कार up,94,AA,5184,ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार up, 94.x,2378,छिपाई निवासी अजय सेन उम्र करीब 20 वर्ष, राजू सेन उम्र करीब 36 वर्ष निवासी छिपाई कर और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए अजय सेन की स्थिति गंभीर रूप से घायल होने के कारण झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया दोनों घायलों को हाईवे एंबुलेंस एवं 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है जहां से एक की हालत गंभीर होने से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया



