उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
समय से पहले ओवररेटिंग में शराब बेचने का विडियो वायरल

ललितपुर जिले के थाना महरौनी चौकी कुमहेडी क्षेत्र में देसी शराब में हो रही ओवररेटिंग,समय से पहले भी शराब की हो रही बिक्री। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भेजी जाती हैं शराब की पेटियां
,वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल,जिम्मेदार व आबकारी अधिकारी के मिलीभगत से हो रहा ओवर रेटिंग का खेल।
आपको बताते चलें की देशी
शासन द्वारा तय है की शराब की दुकान सुबह 10 बजे खोली जाएं व रात्रि 10 बजे बंद कर दी जाए
लेकिन ग्राम कुमहेडी देशी शराब दुकान पर सुबह 6 बजे से बिक्री चालू हो जाती है। और रात्रि 12 बजे तक बिक्री चलती है। 70 रुपए रेंट के हिसाब से
शराब का प्रिंट रेट 55 रुपए है वहीं 70 रुपए में बेचीं जा रही है।
पुलिस प्रशासन और आवकारी विभाग आखिर क्यों है इन पर महिरवान क्यों नहीं होती कोई कारवाई



