उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर बस स्टैंड पर बड़ा हादसा टला, यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसी बस

बस नगर पालिका द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसी बन यात्री प्रतीकक्षालय पुरी तरह से क्षती ग्रस्त कर दिया वही ती मोटर साइकिल भी बस की चपेट मे आ गई मोटरसाइकिल पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे बस रुक गई नही तो बस और जादा भी नुकसान कर सकती थी बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक में प्रेशर नहीं आ रहा था जिसकी वजह से बस ढलान पड़ गई और बस के ब्रेक नहीं लगे इसके बाद बस नगर पालिका के द्वारा बने यात्री प्रतीक्षालय में जाग इस यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं तीन मोटरसाइकिल में भी बस की चपेट में आई गनीमत रही की बस के नीचे एक मोटरसाइकिल आ गई जिससे बस रुक गई नहीं तो और भी नुकसान हो सकता था



