उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सड़क हादसे में युवक युवती घायल,

महरौनी (ललितपुर) गुरुवार दोपहर सिमिरिया निवासी देवसिंह पुत्र घनश्याम (35 वर्ष) अपनी सास रति पत्नी बिहारी (55 वर्ष) निवासी गदनपुर के साथ सिमिरिया गाँव से कलोथरा की ओर जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी छपरत स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुँची, तो उन्होंने वाहन में पेट्रोल भरवाने के लिए गाड़ी मोड़ी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही **एम्बुलेंस संख्या UP32FG2913** मौके पर पहुँची, जिसमें **EMT विशाल कौशिक** और **पायलट दीपक कुमार** ने घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए तुरंत **महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)** पहुँचाया।



