शराबी युवक ने विद्यालय में जमकर मचाया उत्पात, पत्थर मारकर अध्यापक को किया घायल

ललितपुर। विकासखण्ड बिरधा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगढ़ में एक शराबी द्वारा विद्यालय में जमकर उत्पात मचाया गया, यही नहीं शराबी ने खिडक़ी से पत्थर भी फेंके गये, जिसमें अध्यापक के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विकासखण्ड बिरधा अंतर्गत ग्राम देवगढ़ में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शराबी शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय परिसर में आ पहुंचा, कभी शराबी विद्यालयों की खिड़कियों पर चढक़र उत्पात मचाया तो कभी बीड़ी का पीकर धुंआ खिडक़ी के जरिये वहां पर पढ़े रहे बच्चों के ऊपर छोड़ता, जब इसका उलाहना विद्यालय में तैनात अध्यापक द्वारा दिया गया तो शराबी उग्र हो गया और उसने एक पत्थर अध्यापक को दे मारा जिससे अध्यापक घायल हो गया। अध्यापक ने इसकी शिकायत गांव वालों से की तो शराबी कुल्हाड़ी लेकर आ गया, किसी तरह ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। इस दौरान शराबी जान से मारने की धमकी देकर वहां भाग निकला। अध्यापक ने शराबी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।