अस्पताल में इलाज के दौरान मौजूद घायल बच्चों के बीच हुये विवाद में चली लाठियां

महिला समेत छह पर मुकदमा हुआ दर्ज
मड़ावरा। स्कूली बच्चों के बीच हुये विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि घर के बड़े भी मामले में कूद पड़े और लाठियां चलने से एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये। मामले में पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला समेत छह लोगों पर आपराधिक मुकदमा पंजीकृत कर लिया। थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम मानिकपुर निवासी अनन्तराम पुत्र रामलाल लोधी ने अपनी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उसके ही गांव के हल्के पुत्र बाबू एवं प्रमोद, पुष्पेंद्र, अरविंद, संदीप पुत्रगण हल्के एवं श्रीमती मीरा पत्नी हल्के द्वारा एकराय होकर गालीगलौज करते हुये उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें हजारी पुत्र रामलाल, फूलादेवी पत्नी अनन्तराम, रेखा पत्नी हजारी,अमित पुत्र अनन्तराम एवं शिल्पी पुत्री अनन्तराम घायल हो गये। पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया है कि स्कूल में दोनों पक्षों के बच्चों के बीच स्कूल बैग पर सब्जी गिर जाने को लेकर वाद-विवाद हो गया था जिसको लेकर मामला तूल पकड़ गया और उसने बड़े झगड़े का रूप ले लिया। पीड़ित अनन्तराम ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसके परिजनों को जान से मारने को धमकी दी गयी है
जिसके चलते परिजनों में भय व्याप्त है। तहरीर के आधार पर मड़ावरा पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुये आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई।