थाना पाली पुलिस द्वारा 02 नफर चोरो को चोरी की मो0सा0 सहित किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पाली पुलिस द्वारा थाना पाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 105/2024 धारा 303(2) BNS में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1-छोटे राजा पुत्र जन्डैल सिह उम्र करीब 21 वर्ष 2- भरत पुत्र किशोरी लाल उम्र करीब 26 वर्ष नि0गण पिपरिया जागीर थाना पाली ललितपुर को मय मोटर साइकिल नम्बर यू0पी 94 एडी 9147 को बालाबेहट रोड बजरंगढ़ कस्बा व थाना पाली ललितपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- छोटे राजा पुत्र जन्डैल सिह उम्र करीब 21 वर्ष नि0 पिपरिया जागीर थाना पाली ललितपुर ।
2- भरत पुत्र किशोरी लाल उम्र करीब 26 वर्ष नि0 पिपरिया जागीर थाना पाली ललितपुर ।
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
मोटर साइकिल नम्बर यू0पी 94 एडी 9147
गिरफ्तारी का दिनांक – 22.08.2024
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सरोत्तम सिंह
2. उ0नि0 लाल सिंह
3. हे0कां0 संजीव कुमार मिश्रा
4. हे0कां0 अनिरूद्ध कुमार