चावल कालाबाजारी में जेल गये अनिल जैन अंचल की जमानत हुई खारिज

पीताम्बरा टुडे-ललितपुर। चावल की कालाबाजारी के आरोप में पांच साथियों के साथ जेल में निरूद्ध भाजपा नेता अनिल जैन अंचल की जमानत खारिज हो चुकी है, जिससे अब उनकी मुश्किले बढ़ गई है।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को भाजपा नेता अनिल जैन अंचल सहित उनके 5 साथियों की जमानत की सुनवाई अपर जिला जज आवश्यक वस्तु अधिनियम की न्यायालय में मंगलवार को थी, न्यायालय द्वारा जमानत की सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 अगस्त कर दी गई थी। गुरूवार को जमानत पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।
बताते चलें कि पुलिस ने 2 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष व्यापारी अनिल जैन अंचल को उनके साथी जितेन्द्र जैन बल्लू व सार्थक जैन को पुलिस ने चावल की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था, उसके पहले पुलिस ने एक ट्रक को हाईवे के पास से बरामद किया था, जिसमें 360 कुंटल चावल बरामद हुआ था, जो कि चावल सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने वाला पाया गया था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया गया था। भाजपा नेता अनिल जैन अंचल सहित सभी पांचों आरोपियों ने अपनी जमानत के लिए जिला न्यायाधीश के यहां अर्जी लगाई थी।