डीआईजी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण , मण्डल के तीनों जिलों में पहली पारी की परीक्षा हुई सकुशल सम्पन्न

ललितपुर । उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत आज झाँसी के परीक्षा केंद्रों का
उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी
द्वारा भ्रमण किया गया तथा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी आदि स्थित केंद्रों में चेकिंग-फ्रिस्किंग, कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व अन्य सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत मुआयना कर शासन की मंशानुसार शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के अनुरूप लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। झाँसी रेंज के जिले झाँसी में 27, जालौन में 13 व ललितपुर के 8 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी जा रही है। इस मौके पर केंद्र व्यवस्थापक, पुलिस पर्यवेक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।