उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अधिवक्ताओं ने मनाया विरोध दिवस

ललितपुर l विगत दिवस जिला बार एसोसिऐश की  आवश्यक मीटिंग आहूत की गयी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव को न्यायालय की अवमानना माना गया है जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिवक्तागण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम में जिला बार एसोसिऐशन ललितपुर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी अधिवक्ता ,आज के दिन अधिवक्ता विरोध दिवस मनायेंगे जिसके अंतर्गत अधिवक्तागण काला कोट नही पहनेंगे और बांह पर काली पट्टी लगा कर विरोध करेंगे और न्यायालय में प्रवेश नहीं करेंगे। जिसकी सूचना माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं संबंधित सभी न्यायालयों व जिला जज कुटुम्ब न्यायालय व जिला जज एम.ए.सी.टी तथा जिला मजिस्ट्रेट व सभी राजस्व न्यायालयों में भेजी दी l इस अवसर पर अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह यादव एड., कोषाध्यक्ष विजय पटेल एड.,महामंत्री महेन्द्रकुमार जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत नारायण कुशवाहा एड.
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (2 पद) आत्माराम पाराशर एड., गौरव जैन एड.,कनिष्ठ उपाध्यक्ष (पद) गौरव कुमार सेन एड.,सहमंत्री प्रशासन आरिफ बेग एड.,सहमंत्री पुस्तकालय सुदेश कुमार नायक एड.,सहमंत्री प्रकाशन दीपक सिंह राजपूत एड. वरिष्ठ सदस्य जमील अहमद एड.,चन्द्रप्रकाश संज्ञा एड., मुरारीलाल कुशवाहा एड., रमेशचन्द्र कुशवाहा एड., मनीष कुमार शर्मा एड., बलवान सिंह एड.,कनिष्ठ सदस्य कृष्णकान्त सीरौठिया एड.,सुरेन्द्रकुमार कुशवाहा एड.,विजय नारायण गोस्वामी एड., रमाकान्त साहू एड., राजपाल सिंह यादव एड.,पहिलवान सिंह यादव एड. सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *