उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी,पहली पारी का पेपर सम्पन्न, दूसरी पारी के लिए छात्र पहुंचे, एसपी ने देखी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था

ललितपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को चौथा पहली पारी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई । अब दूसरी पाली में में परीक्षा देने के लिए छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे है ।
परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की चैकिंग हुई । छात्रों के जूते, पट्टी, चश्मे तक उतरवाकर चेकिंग की गई। रुपए तक सेंटर के अंदर नहीं ले जाने दिए। छात्राओं की चुड़ियां ,काम की बाली, पैर की पायल व हाथ में बांधे कलवा तक को उतरवाया गया ।
वहीं पहली पाली में परीक्षा देने आए वर्णी जैन इंटर कालेज में एक छात्रा सहित दो छात्रों की तबियत खराब हो गई ,जिसके बाद डॉक्टर की टीम उन्हें दवा देने के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंची । पुलिस अधीक्षक मो, मुश्ताक ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवथा का जायजा लिया ।