उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
तालबेहट में आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभाग मुस्तैद

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी ललितपुर के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21/09/2024 को जनपद ललितपुर की आबकारी टीम द्वारा तालबेहट स्थित फुटकर आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया।दुकानो पर संचित स्टॉक का सत्यापन और दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने एंव शतप्रतिशत बिक्री पाँश मशीन से करने हेतु निर्देशित भी किया गया।