शहर में नहीं गिरी एक बूंद, फिर भी गोविंद सागर बांध के खुले गेट

ललितपुर। रविवार को गोविंद सागर बांध के गेट खुलने पर लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि शहर में दो दिन से बारिश नहीं हुई है। इसके बाद शहजाद नदी के तेज प्रवाह ने सभी को चौका दिया।
शहर में दो दिन से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है। वही गोविंद सागर बांध के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है,जिस कारण बांध में अतिरिक्त पानी का जमाव हो रहा है। इसके मद्देनजर सिंचाई विभाग के अफसरो को शनिवार रविवार की रात्रि करीब तीन बजे गोविंद सागर बांध के चार गेट खोलने पड़े। इस दौरान बांध से सुबह 9 बजे तक 2300 क्यूसेक पानी निकाला गया। रविवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो शहजाद नदी उफनाती नजर आई, यह देख लोग चौक गए। लोगों ने पता किया तो पता चला कि गोविंद सागर बांध के गेट रात्रि में खुल गए थे। दिलचस्प बात यह है कि दो दिन से शहर का मौसम साफ बना हुआ है। इस स्थिति ने लोगों को चौकाया है। बता जा रहा है कि गोविंद सागर बांध के ऊपरी क्षेत्र में बारिश हुई है जिससे पानी से मत कर बांध में आ गया था।