जेल चौराहा पर वीर दुर्गादास राठौर की मूर्ति लगाने की मांग का खण्डन

जिला राठौर समाज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
ललितपुर। शनिवार को सुरेन्द्र कुमार राठौर ठेकेदार के बाड़े में जिला राठौर समाज कैबिनेट की अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कतिपय एसोशिएन द्वारा वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा जेल चौराहे पर लगवाने का ज्ञापन सांसद को विगत दिवस एक समारोह में दिया गया, जो निराधार और भ्रमित करने वाला है। उसका जिला राठौर समाज की कैबिनेट मीटिंग में जोरदार खण्डन किया। जबकि वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा सुपर मार्केट में खाली पड़े पार्क में लगाई जाना है, जिसका नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में पास है और दुर्गादास राठौर की प्रतिमा निर्माण का स्टीमेट नगर पालिका परिषद बोर्ड मीटिंग में पास हो चुका है। अति शीघ्र टेण्डर प्रक्रिया होना है। कतिपय समाज के व्यक्ति द्वारा एसोशिएन को भ्रमित कर यह प्रणित कार्य किया गया है, जो निराधार और गलत है। बैठक में समाज के वरिष्ठ रामचरन राठौर बाबूजी, आशाराम राठौर पूर्व पेशकार के अलावा जिला राठौर समाज जिलाध्यक्ष कन्छेदीलाल राठौर, महामंत्री मनोज कुमार राठौर जड़ी बूटी, कोषाध्यक्ष अरविन्द्र राठौर बैटरी, जिला प्रभारी समिति के अशोक राठौर पूर्व पार्षद, विनोद कुमार राठौर मुनीम, रविशंकर राठौर पूर्व पार्षद, रामबाबू राठौर मुनीम साहब, चन्द्रशेखर राठौर, राजकुमार राठौर धनतौली, सुरेन्द्र राठौर ठेकेदार, जितेन्द्र राठौर पार्षद, ब्रजबिहारी राठौर, फूलचन्द्र राठौर ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। जिला राठौर समाज की कैबिनेट मीटिंग का संचालन विनोद राठौर मुनीम ने किया।