उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से लगभग एक दर्जन मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर झांसी रेफर

सडक़ पर बैठे जानवर बने दुर्घटना का कारण
ललितपुर। कोतवाली सदर की चौकी राजघाट अंतर्गत पेट्रोप पंप मोड़ के पास सडक़ पर बैठे जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्राली में सवार 36 मजदूर घायल हो गए, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ओमबाबू तिवारी दलबल समेत घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सरकारी जीप एवं एम्बूलेंस से मेडीकल कॉलेज लाये, जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहीं अन्य घायलों को उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इम्तियाज अहमद, सीएमएस डा. मीनाक्षी मेडीकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हाल जाना।