झांसी: जीआरपी ने लौटाई 310 मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान

झांसी जीआरपी द्वारा विशेष अभियान चलाकर 310 मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई आपको बताते चलें कि जीआरपी की गठित टीमों द्वारा सर्विलांस की मदद से गुम हुए 310 मोबाइल की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये जीआरपी द्वारा थान में बुलाकर खोए हुए मोबाइल धारकों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनके सपुर्द कर दिया गया बरामद किये गये मोबाइल फोन्स में अधिकांश अच्छे ब्रान्ड जैसे आई पैड आईफोन वनप्लस सैमसंग आदि कंपनियों के मोबाइल हैं
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के आदेशानुसारपुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गुम हुए मोबाइल फोन्स की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे मोबाइल के इस विशेष अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी के पर्यवेक्षण में क्राईम ब्रांच सर्विलांस एवं थानों से संयुक्त टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए मोबाइल फोन्स को बरामद किया गए