उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बिजली विभाग की टीम व मोहल्लेवासियों में बहस तो बिजली विभाग ने काटी पूरे मोहल्ले की लाईट, अंधेरे में डूबे लोग, मोहल्लेवासियों ने किया एडीएम आवास पर प्रदर्शन

ललितपुर। बिजली बिल वसूलने के दौरान बिजली विभाग की टीम व मोहल्लेवासियों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, तो वहीं बिजली विभाग ने शाम को पूरे मोहल्ले की लाईट काट दी, जिससे मोहल्ला चौबयाना अंधेरे में डूब गया, बिजली विभाग की इस तानाशाही के विरोध में पूरे मोहल्ले के मंगलवार की शाम अपर जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए मोहल्ले की लाईट सुचारू किये जाने की मांग की है।