तहसील दिवस मेें छाये रहे राजस्व, पूर्ति विभाग व पुलिस के मामले

पीताम्बरा टुडे तालबेहट ललितपुर। शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व, पूर्ति व पुलिस के मामले छाए रहे।
उपजिलाधिकारी भूपेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व के 26, पूर्ति विभाग के 22, पुलिस से संबंधित 21, विकास के 6, विद्युत के 5, नगर पंचायत के 4 व अन्य विभागों के 8 सहित कुल 92 प्रार्थना पत्र आए जिनमें 11 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम ने अधीनस्तों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारित कर समय पर सभी शिकायतों को दोनो पक्षों को सुनने व संतुष्ट करने के उपरांत ही शिकायतों को निस्तारित करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीडी उमराव ने पुलिस से संबंधित अधिक शिकायतें आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सर्किल के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि उनके पास आने वाली शिकायतों को अपने स्तर से ही उसका निस्तारण करें फरियादी को आगे जाने की जरूरत न पडे़। तहसीलदार नरेशचन्द्र ने लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को आदेश दिए कि जमीन संबंधी विवादों का निस्तारण कर समय पर आख्या दें। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, नायब तहसीलदार रोशनी सोलंकी सहित तहसील स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।