डीसीएम ने मारी बाइक को जोरदार टक्टर, बाप -बेटे हुए गंभीर रूप से घायल

जनपद ललितपुर के महरौनी तहसील अंतर्गत टीकमगढ़ से होकर ललितपुर मार्ग में जोड़ने वाले बाईपास के समीप ट्रक डीसीएम ने बाइक सवार कुमारी जोरदार टक्कर बाइक पर पिता पुत्र सवार थे वही दोनों लोग गंभीर रूप से हुए घायल वहीं आसपास मौजूद राहगारियों द्वारा पहुंचाया गया 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक केंद्र,
सूचना अनुसार पता चला है कि सुनील विश्वकर्मा पुत्र जयराम निवासी सुमेर बाघ नगर होली मनाने के लिए अपनी बहन के गांव जा रहा था वही रास्ते में ट्रक डीसीएम द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह और उसका पुत्र जो बाइक पर सवार थे दोनों गंभीर रूप से हुए घायल भी आसपास मौजूद रहोगियों द्वारा जब देखा गया तब 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को महरौनी सामुदायिक केंद्र उपचार हेतु भेज दिया गया,वहीं जांच उपरांत चिकित्सकों द्वारा हालत गंभीर पाए जाने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के बाद जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सूचना मिलती ही पुलिस द्वारा डीसीएम को जप्त कर लिया गया