पाली में सुबह से खुल गए व्यापारियों के प्रतिष्ठान

सीओ पाली रक्षपाल सिंह ने व्यापारियों से किया संवाद
बंद को लेकर कोई दबाव बने तो तत्काल पुलिस को सूचित करें
पाली ।
एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त यानी आज भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद का समर्थन कई दलित संगठनों ने भी किया। इसके अलावा बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
बंद के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसके चलते पुलिस हाई अलर्ट पर रखा गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाली पुलिस सीओ रक्षपाल सिंह अपने दलबल के साथ बाजार में निकले और व्यापारियों से बात करते कहा कि बंद को लेकर अगर कोई दबाव डालता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें । साथ ही कहा कि किसी प्रकार की अफवाह को नहीं फैलाया जाए । अफवाह अशांति फैलाने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी ।