उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पटौराकलां में सड़क निर्माण की उठायी मांग

ग्रामीणों ने लामबंद होकर डीएम को भेजा पत्र
ललितपुर। ग्राम पटौराकलां में घनश्याम लोधी के घर से प्रेमसिंह लोधी के घर तक सी.सी. या पेवर ब्रिक्स की सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पटौराकलां में घनश्याम लोधी के मकान से लेकर प्रेमसिंह लोधी के मकान तक कोई भी पक्की सड़क नही है, जिस कारण उक्त रास्ते में काफी बड़े बड़े गडढे बने हुये है एवं उसमें काफी जलभराव है। जल भराव के चलते ग्रामीणजन को आवागमन करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा उक्त जल भराव होने के कारण काफी कीड़े मकोडे एवं मच्छर आदि पनप रहे है जिसकारण कोई गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है। जिसकारण उक्त स्थान पर सी0सी0रोड या पावर ब्रिक्स का रोड डलवाया जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत पटौराकलों में उक्त सड़क निर्माण की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय गोविन्द लोधी, रविन्द्र लोधी, प्रेमसिंह, छोटेलाल, सोनसिंह, राजेन्द्रराज शर्मा, जयपाल लोधी अजमान, संकेश के अलावा कृष्णपाल, तखरसिंह, राजेन्द्र सिंह, सीताराम, कलू, दिलीप, आशाराम, रामनिवास, बालमुकुन्द लोधी, दुर्जनसिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *