पांच किलो गाँजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

महरौनी- ललितपुर।
कोतवाली महरौनी पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम समोगर को जाने वाली पुलिया से भौरट बांध की तरफ रोड पर 2 व्यक्तियो को एक मोटर साइकिल पल्सर पर जाते हुये पुलिस ने देखा और जब उनको रोककर तलाशी ली गयी, तो अभियुक्तों के कब्जे से 5 किलोग्राम अबैध गाँजा बरामद हुआ। पकडे गये अभियुक्तों के नाम नीरज विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मन उम्र 28 वर्ष और अंकित मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्रा उम्र 27 वर्ष, निवासीगण ग्राम समोगर थाना महरौनी बताये जा रहे हैं। इनके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी मे 02 किलो 900 ग्राम गांजा और एक पिट्ठू बैग मे 1 किलो 900 ग्राम गांजा और एक पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 94 -Z- 7909 बरामद की गयी।
अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक मनोज कुमार, गुलाम फरीद,हेड कांसटेबल धर्मेन्द्र पाण्डेय, सूरज सिंह,
अतुल कुमार, श्यामवीर गुर्जर, ऋषभ सागर,आशीष कुमार थाना महरौनी शामिल रहे।