उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

नदी में मछली पकडऩे के दौरान डायनामेंट फटने से दो झुलसे, एक की हालत गंभीर झांसी रेफर

ललितपुर। नदी में मछली पकडऩे के लिए डायनामेंट का उपयोग करते समय वह फट गया, जिसके चलते दो लोग झुलस गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है, तो उसके साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना बार अंतर्गत ग्राम बरखिरिया निवासी 27 वर्षीय मनु पुत्र वंशी सहरिया गांव के ही निवासी 45 वर्षीय हीरालाल पुत्र घंसू सहरिया सहित अन्य लोगों के साथ गांव के पास से निकली नदी में मछली पकडऩे के लिए शुक्रवार की दोपहर में गये हुए थे। मछली पडक़ने के लिए वह लोग डायनामेंट का उपयोग कर रहे थे, तभी डायनामेंट फट गया, जिसके चलते मनू व हीरालाल गंभीर रूप से झुलस गये, इसके अलावा अन्य लोग भी झुलसे, लेकिन वह लोग सामने नहीं आये, वहीं मनू व हीलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं मनू सहरिया की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *